सरायकेला : अपने आकर्षक पंडाल और विद्युत सज्जा के लिए मशहूर आदित्यपुर स्थित जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल का पट गुरुवार को आमजन के लिए खुल गया। कोरोना के कारण इस बार रौनक कुछ कम जरुर है, लेकिन पूजा पंडाल को देखने के लिए लोगों की भीड़ अब भी उमड़ रही है। लोग कोरोना गाइडलाइन के तहत पूजा अर्चना कर रहे है। इधर, गुरुवार शाम आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन और खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने जय राम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया। सभी ने माता दुर्गा के दर्शन कर माँ का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मंत्री ने समस्त राज्यवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी। दर्शन के बाद मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्यवासियों के सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। इसे लेकर सरकार ने काफी सोच समझकर पूजा से पूर्व गाइडलाइन जारी किया है, ताकि लोग सुरक्षित माहौल में पूजा अर्चना कर सके। मंत्री ने आम लोगों से कोरोना गाइडलाइन के तहत लोगों से पूजा में शामिल होने की अपील की।
मंत्री को मोमेंटो प्रदान करते पूर्व विधायक
पंडाल के पास वैक्सीन की सुविधा
आदित्यपुर में जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा कोरोना गाइडलाइन के तहत इस साल भी पूजा का आयोजन किया जा रहा है। गाइडलाइन के अनुसार इस साल पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है। लगभग 100 फीट दूर से ही लोग पंडाल में विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर रहे हैं। पूजा कमेटी द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष तौर पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पंडाल के पास एंट्री पॉइंट पर श्रधालुओं की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है और सेनेटाइज कर प्रवेश कराया जा तरह है। माता के दर्शन के लिए आने वाले लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट और वैक्सीन की सुविधा भी पंडाल के पास की गई है।
सादगी से हो रही पूजा
आदित्यपुर के इस प्रसिद्ध दुर्गापूजा पंडाल में इस साल कोविड 19 तथा कमेटी के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह के अनुज प्रवीण सिंह के निधन के कारण सादगी ढंग से पूजा की जा रही है। उद्घाटन के दौरान पूजा कमेटी के मुख्य संरक्षक सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह, समाजसेवी मनोज सिंह, झामुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष रंजीत प्रधान, उपाध्यक्ष गोरा दा, झामुमो नेता गोपाल महतो,चंचल गोस्वामी, विनय सिंह, सुनील गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे।