चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी गांव में 12 एकड़ वन भूमि पर लगाए गए पोस्तो की खेती को सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया है ं। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की ईलाके में बड़े पैमाने पर पोस्तो अफीम की खेती की जा रही है ं। सूचना पर पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारीयों के साथ इलाके में धावा बोला और 12 एकड़ भूमि पर लगाये गए पोस्तो की खेती को नष्ट कर दिया । इस कार्रवाई में दंडाधिकारी के रूप में सुनील टुडु, वन विभाग के महेश्वर मांझी और वनरक्षी माखनलाल टुडू आदि मौजूद थे. टोकलो थाना क्षेत्र में इसको लेकर एक मामला भी दर्ज किया गया है ।