एक बार फिर से साऊथ ईस्टर्न रेलवे मेन्स कांग्रेस द्वारा रेल कर्मियों के हित में चलाया गया अभियान रंग लाया है. रेलवे बोर्ड ने मेंस कांग्रेस और फेडरेशन के दबाव के बाद नाईट ड्यूटी अलाउंस काटने का फैसला वापस ले लिया है. अब कसी भी रेल कर्मी को भुगतान की गयी नाईट ड्यूटी अलाउंस रेलवे वापस वसूल नहीं करेगी. मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने इसे रेल कर्मियों के एकता की जीत बताया है. इस फैसले से रेल कर्मियों में ख़ुशी की लहर है.
अब रेलवे ने पत्र जारी कर यह आदेश सभी रेलवे जॉन को प्रेषित कर दी है. कहा गया है की इस मामले की गंभीरता से समीक्षा और चर्चा करने के बाद इसपर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. तबतक किसी भी रेल कर्मी के तनख्वाह से नाईट ड्यूटी अलाउंस नहीं काटा जायेगा. बता दें की रेलवे बोर्ड ने 43 हजार 600 रुपये बेसिक पे वाले कर्मचारियों के वेतन को सीलिंग करने का फरमान जारी करते हुए तमाम रेल कर्मचारियों की नाईट ड्यूटी अलाउंस बंद करने का आदेश जारी किया है साथ ही जिन रेल कर्मचारियों को साल 2017 एक जुलाई से नाईट ड्यूटी अलाउंस का भुगतान हुआ है, उनके तनख्वाह से नाईट ड्यूटी अलाउंस की भुगतान की गयी राशि वसूलने का भी फरमान जारी किया गया था. लेकिन मेंस कांग्रेस और फेडरेशन के दबाव और रेल कर्मियों के विरोध व हस्ताक्षर अभियान के बाद रेलवे को अपना कदम पीछे लेना पड़ा.