जमशेदपुर : मुख्यमंत्री एकमुश्त समझौता योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल माफ करने की सुविधा गांव के लोगों को पिछले कई माह से दी जा रही है। इस सुविधा को शहरी क्षेत्रों में भी चालू करने की मांग को लेकर झामुमो जमशेदपुर प्रखंड के कोषाध्यक्ष मनोज नाहा बुधवार को बिजली जीएम परितोष कुमार से मिले और ज्ञापन सौंपा।
प्रयास करने का दिया आश्वासन
बिजली जीएम ने इस दौरान शहरी क्षेत्र में भी इस सुविधा को बहाल कराने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से जो बन सकेगा करने का काम किया जाएगा। मांग को बोर्ड के पास भेजेंगे।
डीपीएस होता है माफ
जुगसलाई और पोटका विधायक के निर्देश पर मनोज नाहा बिजली जीएम से मिले थे। उनका कहना है इस योजना के तहत बिजली बिल डीएस-आईआई उपभोक्ताओं का डीपीएस माफ किया जाता जिस उपभोक्ता का आइडी लाइन कटा हुआ है उन उपभोक्ताओं का डीपीएस माफ किया जाए। इससे सरकार की राजस्व की भी बढ़ोतरी होगी। उपभोक्ताओं को भी राहत मलेगी।