चाइबासा : गुजरात से 108 प्रवासी श्रमिकों का पश्चिमी सिंहभूम जिला के मुख्यालय शहर चाईबासा में बस के द्वारा आगमन हुआ है। इन सभी श्रमिकों को जिला प्रशासन के द्वारा टाटा कॉलेज स्थित बहुउद्देशीय सभागार में विश्राम एवं भोजन/जल तथा छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था सुलभ करवाया गया है। प्रवासी श्रमिकों के अस्थाई कैंप पहुंचने की सूचना के उपरांत जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा कैंप पहुंचकर
प्रवासी श्रमिकों से बातचीत कर उनका खैरियत पूछा गया तथा सभी को वर्तमान में झारखंड सरकार द्वारा निर्गत निर्देश से भी अवगत करवाया गया। इस दौरान कैंप में अपर उपायुक्त एजाज़ अनवर, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, नजारत प्रभारी जयंत रंजन, मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक उपस्थित थे।