Home » जमशेदपुर : परसुडीह के पुराना गदड़ा में अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री में छापा, भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद, उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई
जमशेदपुर : परसुडीह के पुराना गदड़ा में अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री में छापा, भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद, उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई
जमशेदपुर : सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार परसुडीह के पुराना गदड़ा के बागान टोला में अर्द्धनिर्मित घर मे चल रहे अवैध मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया गया। घटनास्थल से शराब बनाने में प्रयुक्त विभिन्न सामग्री सहित बना हुआ विभिन्न ब्रांड का अवैध विदेशी शराब बरामद कर जब्त किया गया। अवैध मिनी शराब फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ एक मामला भी दर्ज किया गया है।
ये हुआ बरामद
किंग्सगोल्ड व्हिस्की 750 एमएल की 19 पेटी, इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की 180 एमएल की 16 पेटी, रॉयल स्टैग व्हिस्की 180 एमएल की 5 पेटी, मकडोवेल्स न. वन व्हिस्की 375 एमएल कीl:2 पेटी, विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, कॉर्क एवं ढक्कन- लगभग 500 पीस, विभिन्न ब्रांड का 1000 खाली बोतल, अवैध विदेशी शराब 42 पेटी बरामद किया गया है।