जमशेदपुर
चक्रधरपुर मंडल के छोटे-बड़े स्टेशनों के विकास के लिए सर्वे हो रहा है. 15 बिंदुओं पर सर्वे के लिए मुख्यालय से इंजीनियरिंग व वाणिज्य अधिकारियों की टीम बनी है. सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने मंडल के आधा दर्जन अधिकारियों को अलग-अलग स्टेशनों पर सर्वे का जिम्मा सौंपा है. छोटे स्टेशनों पर 10-10 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है.
इससे आदित्यपुर, सीनी, चाईबासा, महलीमुरुप, राजखरसावां, गम्हरिया, कांड्रा और कुनकी स्टेशनों पर यात्री सुविधा में उपलब्ध संसाधनों की सूची बनी है. स्टेशन सर्वे में हर एक अधिकारी को कॉलम के तहत बताना है कि किस स्टेशन पर एफओबी है, प्लेटफार्म कितने हैं, शौचालय है या नहीं, वेटिंग हॉल व टिकट केंद्र का आकार क्या है. जानकारी के अनुसार, स्टेशन सर्वे रिपोर्ट के आधार पर रेलवे विकास कार्यों का प्राक्कलन तैयार कर दक्षिण पूर्व जोन में भेजेगा, ताकि यात्री सुविधा में काम हो सके.
निर्भया फंड से चक्रधरपुर मंडल के 40 से ज्यादा छोटे-छोटे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. आरपीएफ, वाणिज्य, परिचालन, इलेक्ट्रिकल व अन्य विभाग के सर्वे में हर छोटे स्टेशनों पर 10-10 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनी है.अभी टाटानगर, राउरकेला, चक्रधरपुर, झारसुगुड़ा, मनोहरपुर, बंडामुंडा समेत कई ए, बी व सी ग्रेड के स्टेशनों पर सुरक्षा के तहत सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के छोटे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगने से आरपीएफ को निगरानी करने में सहूलियत होगी. उधर, टाटानगर-बादामपहाड़ मार्ग के छह स्टेशनों पर भी सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य यात्री सुविधा संसाधनों का सर्वे हुआ है.