चाईबासा : जागेन के लिए जंगल से साल का पत्ता लेकर लौट रहे ट्रैक्टर के पलटने से 10 घायल हो गये। सभी घायलों का अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में इलाज हुआ। वहीं गंभीर रुप से घायल को चिकित्सकों ने चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को आदिवासी हो समाज के जागेन समारोह में लगने वाले जंगली पत्ता लाने के लिए ट्रैक्टर से युवकों की टोली खूंटपानी प्रखंड के लुपुगबेड़ा जंगल गई थी। जंगल से पता लाने के क्रम में
चक्रधरपुर- चाईबासा मुख्य सड़क खरसावां मोड के समीप पत्ता से लदा ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर में सवार 15 में से दस व्यक्ति घायल हो गये। सभी घायलों को एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जाता है कि चक्रधरपुर प्रखंड के ईटोर पंचायत अंतर्गत हाथीबारी गांव में बाबूलाल बोदरा नामक व्यक्ति के घर में जागेन समारोह है। समारोह में लगने वाले जंगली पत्ता को लाने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर गांव के दर्जनों युवक जंगल गए थे।