चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा क्षेत्र में सीआरपीएफ को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों की ओर से लगाया गया केन बम को सीआरपीएफ की ओर से बरामद कर लिया गया है। जराइकेला थाना क्षेत्र के दिघा- से तिरिलपोसी रास्ते के किनारे नक्सलियों ने एक 10 किलोग्राम का केन बम बरामद किया। बम निरोधक दस्ते की ओर से घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। एक संभावित बड़ी घटना होने से टल गयी। घटना के बाद सीआरपीएफ ने क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया है।