BIHAR MEWS : बिहार में बदमाश सिर्फ आम लोगों और पैसेवालों से ही रंगदारी की मांग नहीं कर रहे हैं, बल्कि अब डॉक्टरों से भी रंगदारी मांगनी शुरू कर दी है. कुछ इसी तरह का एक मामला पीएमसीएच से सामने आया है. यहां पर डॉ गीता सिन्हा और डॉ कौशल किशोर से 5-5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है.
रंगदारी भरा पत्र मिलने के बाद मामले को लेकर दोनों डॉक्टर पीरबहोर थाने में गए और मामला दर्ज कराया. मामले में कहा गया है कि रंगदारी की रकम पहुंचाने का स्थान पटना महावीर मंदिर है. यहां पर लाल कंबल लपेटे हुए एक भिखारी होगा. भिखारी को पहले 100 रुपये देना है उसके बाद रंगदारी का लिफाफा अलग से.
जान से मार देने की भी मिली है धमकी
बदमाशों ने पत्र में लिखा है अगर रंगदारी की रकम नहीं मिलती है तो जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है. घटना के बाद से ही दोनों डॉक्टरों की परेशानी बढ़ गई है. डॉ गीता सिन्हा से 21 दिसंबर को और डॉ कौशल किशोर से 22 दिसंबर को रंगदारी मांगी गई है.
मसौढ़ी का लिखा हुआ है पता
जिस पत्र के माध्यम से रंगदारी की मांग की गई है उस पत्र में मसौढ़ी का पता लिखा हुआ है. मसौढ़ी को बदमाशों का गढ़ माना जाता है. यहां पर राह चलते लोगों से रुपये लूट लिए जाते हैं. कपड़े और चप्पल तक उतरवाने का चलन मसौढ़ी के रास्ते में है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.