सरायकेला : सरायकेला-टाटा मुख्य मार्ग पर दुगनी मे रविवार तड़के 5 बजे के आसपास एक सवारी गाड़ी पलटने से लगभग 10 यात्री घायल हो गए. इसमें से 7 लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. सभी लोगों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल सरायकेला में लाया गया है. यहां प्राथमिक उपचार करते हुए सभी को जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
नशे में था चालक
बताया जा रहा है कि यात्री वाहन का चालक नशे में था. दुगनी मुख्य सड़क पर अत्यधिक स्पीड रहने के कारण चालक का वहां पर से नियंत्रण हट गया. जिसके कारण वाहन पलट गई.