जमशेदपुर : शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुये सीआइआइ और यंग विंग इंडिया टीम की ओर से मंगलवार को बिष्टूपुर मल्टीपर्पस हॉल में एक समारोह का आयोजन कर एसएसपी प्रभात कुमार को 10 स्ट्रेचर और 100 फस्ट एड किट उपलब्ध कराया गया. इसके लिये एसएसपी ने टीम का आभार भी व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसपी के आदमी हैं 50 हजार रंगदारी दो
ट्रैफिक और हाइवे पेट्रोलिंग में होगा उपयोग
मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि फस्ट एड किट का उपयोग ट्रैफिक और हाइवे पेट्रोलिंग करने वाले वाहनों में किया जायेगा. हादसा जोन पर चलने वाली हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ियों को स्ट्रेचर भी देने का काम किया जायेगा. एसएसपी ने शहर के लोगों से अपील की कि यातायात नियमों के हिसाब से ही वाहनों को चलाने का काम करें. ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना कम रहेगी. खासकर युवाओं से कहा कि वे संभल कर बाइक चलायें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दारोगा ने खिलाफ बिरसानगर एससी/एसटी थाने में दर्ज होगा विधवा से दुष्कर्म का मामला