पूर्वी सिंहभूम : जिले के कोवाली थाने में नए साल की शुरूआत 100 फलदार पौधे लगाकर किया गया. इस दिशा में थाना प्रभारी धनंजय पासवान की ओर से पहल की गई. थाना प्रभारी ने पौधे लगाकर थाना क्षेत्र के लोगों को भी इस दिशा में पहल करने का संदेश दिया है.
थाना परिसर की सफाई
इस बीच कोवाली थाना परिसर की साफ-सफाई सभी पुलिस वालों ने मिल-जुलकर की. पौधे लगाने का खास कारण यह है कि गर्मी के दिनों में थाना पहुंचने वाले लोगों को भारी परेशानी होती है. पौधों के बड़े होने के साथ ही लोगों को भी राहत मिलने लगेगी. इससे वातावरण भी साफ-सुथरी रहेगी.