मुसाबनी : प्रखंड कार्यालय के समीप झारखंड सरकार की ओर से 5 सालों पूर्व बनाई गई 1000 मीट्रिक टन की गोदाम शोभा की वस्तु बनी हुई है. इस गोदाम सरकारी अनाज को रखने के लिए बनाई गई थी. आज भी बंद पड़ी हुई है. गोदाम का उपयोग नहीं होने की वजह से खिड़की-दरवाजे भी टूट रहे हैं.
गोदाम जाने के लिए सड़क है सकरा
आस-पास में झाड़ियां भी उग आए हैं. सरकारी उदासीनता के चलते इस गोदाम को अभी तक नहीं खोला गया है. कई बार पदाधिकारी भी इस गोदाम का निरीक्षण करके चुके हैं. गोदाम तक अनाज लदा वाहन सड़क सकरा होने के कारण यहां नहीं पहुंच पाती है. ऐसे में गोदाम का उपयोग नहीं हो पा रहा है. बताया जाता है कि गोदाम को करीब एक करोड़ की लागत से बनाई गई थी.