सरायकेला : जिला सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कुमार के अध्यक्षता में सम्मान फाउंडेशन एवं 108 एंबुलेंस कर्मियों की त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इस वार्ता के पश्चात एंबुलेंस कर्मी हड़ताल से लौट आए हैं.
इस बैठक के पश्चात सिविल सर्जन ने बताया कि फिलहाल 8 एंबुलेंस ओके कंडीशन में है. इनका परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है, जबकि 6 अन्य एंबुलेंस एक मई से चालू होंगे. जानकारी होगी कि पिछले 12 अप्रैल से 108 एंबुलेंस के कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. इन कर्मियों की मुख्य रूप से समय पर वेतन, वेतन वृद्धि तथा ब्रेकडाउन एवं एंबुलेंस को चालू करने के संबंध मांग है, इन बिंदुओं को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कुमार के अध्यक्षता में बैठक हुई. लगभग 2 घंटे तक चली इस बैठक के बाद सभी हड़ताली कर्मचारी वापस कम पर लौट गए हैं. कर्मचारियों ने बताया कि एंबुलेंस के ब्रेकडाउन होने के स्थिति में कर्मचारियों का पेमेंट यथावत करना होगा, क्योंकि बिना पेमेंट के कर्मचारी अपने परिवार को कैसे पाल सकेंगे. इस मुद्दे पर सिविल सर्जन ने कहा कि इस मामले को स्टेट लेवल पर रखेंगे. सामान फाउंडेशन के पदाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि साधारण रूप से खराब एम्बुलेंस को तैयार कर चालू कर दिया गया है जबकि 1 मई से पूर्व छह अन्य एंबुलेंस भी चालू हो जाएंगे.