सरायकेला : श्री श्याम मित्र मंडल सरायकेला की ओर से भव्य निशान यात्रा से दसवां वार्षिक श्याम महोत्सव की शुरूआत की गई. सुबह 9 बजकर 11 मिनट से निशान ध्वजा समर्पण यात्रा अग्रसेन ठाकुरवाडी भवन धर्मशाला परिसर स्थित माता लक्ष्मी मंदिर से निकाली गई. गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए भगवान श्री श्याम की निशान यात्रा बिरसा मुंडा स्टेडियम तक पहुंचेगी.
म्यूजिकल ग्रुप का भी दिखेगा जलवा
शाम 7 बजकर 11 मिनट से श्री श्याम प्रभू खाटू वाले का संकीर्तन कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा. इसमें कोलकाता से भजन गायन कलाकार प्रकाश मिश्रा, संजू शर्मा ,जयपुर से गायन कलाकार प्रमोद त्रिपाठी, जमशेदपुर से अनुभव अग्रवाल और दिल्ली से नरेश पुनिया का म्यूजिकल ग्रुप श्रद्धालुओं का मनोरंजन करेगी.