जमशेदपुर : सोनारी थाने में 2018 में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में विकास सिंह हेते, गुड्डू समेत कुल 11 आरोपियों शनिवार को न्यायालय से बरी कर दिया गया है. मामले की सुनवायी जेएम फस्ट क्लास सीनियर डीविजन सौदामनी सिंह कर रही थीं. इस दौरान विकास सिंह हेते और गुड्डू की पेशी वीसी के माध्यम से कोई में हुई थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला बार एसोसिएशन एडहॉक कमेटी ने दिया इस्तीफा, गुटबाजी से थे परेशान
पलामू जेल में बंद है विकास सिंह हेते
विकास सिंह हेते की बात करें तो वह झारखंड के ही पलामू जेल में बंद है और गुड्डू जमशेदपुर के ही घाघीडीह जेल में बंद है. इसक अलावा बाकी आरोपियों को पहले ही जमानत मिल गयी थी. घटना के संबंध में तत्कालीन थाना प्रभारी अनुज कुमार ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कराया था. मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता राकेश प्रसाद और श्रृष्ठी देबुका थे.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : बोकारों में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी शिव-हनुमान की मूर्ति