जमशेदपुर : साल के अंतिम दिन जहां शहर के लोग कोरोना को बाय-बाय कह रहे थे, वहीं गुरुवार को होटल सेंटर प्वाइंट में ठहरे 46 विदेशियों में कुल 11 की जांच में कोरोना पॉजिटीव पाए गए हैं। इसके अलावा होटल के एक कर्मचारी को भी पॉजिटीव पाया गया है। इसके बाद जिला प्रशासन के आदेश पर सेंटर प्वाइंट होटल को सील कर दिया गया है।
5 से 8 दिसंबर चक ठहरे हुए थे
होटल सेंटर प्वाइंट में 46 विदेशी नागरिक 5 दिसंबर से लेकर 8 दिसंबर तक ठहरे हुए थे। इन्हें टाटा स्टील के प्लेट प्लांट में काम करना था। इन सभी का टीएमएच में जांच कराया गया। जांच के क्रम में ही 11 विदेशी नागरिकों को कोरोना पॉजिटीव पाया गया।
होटल के 29 कर्मचारियों की भी हुई जांच, एक पॉजिटीव
कोरोना की जांच होटल के 29 कर्मचारियों की भी की गई थी। इसमें से एक को पॉजिटीव पाया गया। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से होटल सेंटर प्वाइंट को सील कर दिया गया। सील करने के लिए जिले के सिविल सर्जन डॉ. आरएन झा, जिला अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. एके लाल, डॉ. असद, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल, कार्तिक महतो और वरूण पाल पहुंचे हुए थे।
मिल ट्रैक इंटरनेश्नल के कर्मचारी थे विदेशी नागरिक
विदेशी सभी नागरिक मिल ट्रैक इंटरनेश्नल के कर्मचारी थी। कर्मचारियों में फिलिपींस, घाना, साऊथ अफ्रीका, न्यूजिलैंड, जांबिया आदि से आए हुए थे।