जमशेदपुर : जिले के डीसी सूरज कुमार के निर्देशानुसार जिले में संचालित 29 लैम्पस के माध्यम से बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक किया गया। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (कृषि प्रभाग) अन्तर्गत स्वीकृत योजना बीज विनिमय कार्यक्रम सरकार की परंपरागत योजना है पूर्वी सिंहभूम जिला में बीज वितरण की शुरूआत जमशेदपुर सदर प्रखण्ड के गुरमा लैम्पस से की गयी। जिले में कुल पांच लैम्पस यथा आसनबनी, पटमदा, घाटशिला, गुरमा व चाकुलिया लैम्पस नोडल लैम्पस के रूप में कार्यरत हैं जिसके द्वारा बाकी 24 लैम्पसों को बीज आपूर्ति कर बीज वितरण कार्य को सफलतापूर्वक किया गया है । जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी अशोक तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से जानकारी दी गई कि जिले में अवस्थित 29 लैम्पसों के माध्यम से किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया गया है। पूर्वी सिंहभूम जिला को धान बीज प्रभेद एमटीयू-7029, सहभागी एवं आईआर-64 डीआरटी -1 प्राप्त हुआ जिसका शत-प्रतिशत वितरण हो चुका है। इस बार चूंकि बीज ससमय किसानों को प्राप्त हुआ जिसके कारण किसानों ने भी भरपूर सहभागिता दिखाते हुए सरकार के इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दिखाई। खास बात यह रही कि बीज लेने वाले कुल 5454 किसानों में से 110 महिला किसानों ने भी कृषि कार्य में अपनी अभिरूचि दिखाते हुए धान क्रय केन्द्र में उपस्थित होकर धान बीज प्राप्त किया ।
इन्होंने दिया सक्रिय योगदान
कृषि निदेशक एवं जिला कृषि पदाधिकारी के दिशा-निदेश में आत्मा के उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी के द्वारा जिला में आपूर्ति किये जाने वाले बीज का वितरण का अनुश्रवण एवं प्रत्येक प्रखंड को मार्गदर्शन दिया गया। प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के दिशा-निदेश में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी/ प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक/ सहायक तकनीकी प्रबंधक/ जनसेवक द्वारा बीज वितरण कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।