रांची : काली पूजा स्वागत समिति हरमू रोड विगत कई वर्षों से राजधानी रांचॉवासियों के लिए आकर्षक पूजा पंडाल विद्युत सज्जा के साथ एवं मनोरम मां का दरबार के साथ आयोजन करता रहा है. आयोजन के इसी कड़ी में विगत कई वर्षों से स्वागत समिति की ओर से महिलाओं के द्वारा पारंपरिक पोशाक एक ही तरह की साड़ी में आरती में सम्मिलित महिलाओं के द्वारा आरती की जाती है. इसी के तहत इस वर्ष भी नशा मुक्त समाज विशेष तौर पर ब्राउन शुगर के खिलाफ मुहिम और जंग के बड़े संकल्प और कामना लिए 1100 महिलाएं एक ही परंपरागत परिधान में एक साथ मां काली के आरती गायन के साथ एक ही लय मे आरती की थाल लेकर आरती करती की.
मनोरम था नजारा
नजारा बेहद ही मनोरम था. आस-पास का क्षेत्र आरती के स्वर से बेहद ही धार्मिक और शांतिपूर्ण वातावरण से युक्त हो गया. आरती देखने आए श्रद्धालु दर्शक मंत्र मुक्त होकर आंतरिक आनंद उठाया. वर्तमान समय का विशेष तौर पर युवा वर्ग ब्राउन शुगर एवं अन्य जीवन छय करने वाले नशा की गिरफ्त में जाता दिख रहा है. किस प्रकार से नशे को समाज से पूरी तरह खत्म करने के लिए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रेम वर्मा के द्वारा आयोजित महाआरती में संकल्प लेने का आग्रह भी किया गया.