जमशेदपुर : रेलवे मेंस कांग्रेस कीोर से टाटानगर के रेलवे संस्थान में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। सातवें अमरेन्द्र मेमोरियल शिविर का उद्धघाटन टाटा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अलका डादेल ने किया। शिविर में कुल 111 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में मुख्य रूप से टाटानगर रेलवे अस्पताल की मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अलका डाडेल, विशिष्ट अतिथि टाटानगर लोको शेड के वरीय मंडल विद्युत अभियंता शशिकांत, टाटानगर के एरिया मैनेजर विकास कुमार, एनएफआईआर के सहायक महासचिव एसआर मिश्रा मौजूद थे। मौके पर वक्ताओं ने मेंस कांग्रेस की पहल की सराहना की। कहा कि विज्ञान भले ही बहुत आगे निकल गया है, लेकिन अभी तक किसी लैब ने रक्त का विकल्प नहीं निकाल है। शिविर का संचालन मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रतन कुमार पांडा ने। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मेंस कांग्रेस के घनश्याम चौधरी, अवतार सिंह ,आर के पांडेय अनिल चौधरी, प्रमोद कुमार, एस के त्रिपाठी, सुदीप डेनियल, आर के सिंह, संजय सिंह, बूढ़ेश्वर मुखी, गोकुल, ए के पासवान आदि ने सक्रिय योगदान दिया।