गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में ड्रग्स की तलाश में एक झोपड़ी में छापेमारी करने के लिये गयी पुलिस को एक लोहे का बक्सा से नकद 12.80 लाख रुपये मिला. इसके बाद पुलिस ने जब झोपड़ी के बाकी हिस्से की तलाशी ली तब वहां से चांदी और सोने के करीब 5 किलो 370 ग्राम जेवर भी बरामद हुआ. नोटों की बात करें तो 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के नोट शामिल हैं. घटना के बाद पुलिस ने झोपड़ी में रहनेवाली महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
