जमशेदपुर : शहर की पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने और खरीद-बिक्री करने के मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है. इसका खुलासा आज सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. उन्होंने बताया गिरफ्तार लोगों के पास से 15 लाख रुपये की 150 ग्राम ब्राउन शुगर के अलावा 7920 रुपये भी बरामद किए गए हैं.
ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में सरायकेला कमलपुर थाना क्षेत्र के बालीगुमा का अब्दुल हमिद, जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी का मो. जाकिर, आरिफ खान उर्फ पीतल, शेख अफरीदी उर्फ खदबद, जुगसलाई गौरीशंकर रोड का सज्जाद खान उर्फ अमन, मो. अलताफ, गरीब नवाज कॉलोनी का मो. जावेद, मो. अरबाज उर्फ रोहित, नगमा खातुन, गौरीशंकर रोड पहलवानडेरा का मो. चांद, जुगसलाई धर्मशाला रोड का अमीर गद्दी, परसुडीह के गोलपहाड़ी का अमृत गुड़िया और परसुडीह के रेलवे ट्रॉफिक कॉलोनी का सावन दास शामिल है.
पार्वती घाट के पास से हुई गिरफ्तारी
आरोपियों के बारे में सिटी एसपी का कहना है कि गुप्त सूचना मिली थी कि सभी आरोपी पार्वती घाट के पास ब्राउन शुगर की छोटी-छोटी पुड़िया बना रहे हैं. इस सूचना की सच्चाई जानने के लिए विधि व्यवस्था डीएसपी और जुगसलाई थानेदार की एक टीम बनाई गई. टीम की ओर से छापेमारी कर सभी 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
अब्दुल हमिद है मुख्य सरगना
ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के मामले का मुख्य सरगना अब्दुल हमिद ही है. यह ही सरायकेला-खरसावां जिले से ब्राउन शुगर लेकर आता है और जुगसलाई क्षेत्र में इसकी सप्लाई करवाता है.
भाकुड़ की प्रमिका है नगमा
गिरफ्तार नगमा के बारे में पुलिस का कहना है कि फायरिंग के मामले में पिछले दिनों जेल गया भाकुड़ की प्रमिका है. उसका काम ब्राउन शुगर को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने की है.
ओडिशा और बंगाल से आता है ब्राउन शुगर
सिटी एसपी का कहना है कि शहर में ओडिशा और बंगाल के रास्ते बाउन शुगर पहुंचता है. इस काम को अब्दुल हमिद ही किया करता है. भाकुड़, निजाम और मुर्शाद इसे बेचने का काम करता है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
डीएसपी और जुगसलाई थाना प्रभारी के अलावा एसआई गौतम कुमार, कुमार सुमित यादव, रूपा लाल, सुमित लकड़ा, मंटू कुमार, हवलदार वासुदेव महतो, कुंदन राम, विजय कुमार आदि शामिल थे.