रांची : राजधानी रांची के पंडरा ओपी में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां पर बदमाशों ने सुमित कुमार को गोली मारकर 13 लाख रुपये लूट ली. घटना में सुमित घायल है और उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तीन की संख्या में थे बदमाश
बदमाशों के बारे में बताया जा रहा है कि उनकी संख्या 3 थी. बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर और गोली मारकर दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे दिया. घटना के बाद घायल सुमित का मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
निजी कंपनी में था कैशियर
घटना के बारे में सुमित के साथ रहे सुमित गुप्ता ने बताया कि इस पूरी वारदात को आइसीआइसीआइ बैंक के समीप अंजाम दिया गया. तीन की संख्या में आए अज्ञात बदमाशों ने सुमित कुमार को गोली मार दी. सुमित एक निजी कंपनी में कैशियर के रूप में कार्यरत है. उसी कंपनी का पैसा जमा करने बैंक पहुंचा था. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.