सरायकेला : सरायकेला अंचल अंतर्गत तितिरबिला मौजा में सड़क निर्माण व चौड़ीकरण कार्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण कार्य को बाधित करने के आरोप में जिला प्रशासन ने तितिरबिला गांव के सात नामजद समेत 130 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराया हैं. इन पर पुलिस बल निर्माण कार्य कर रही टीम पर हमला करने का भी आरोप है. (नीचे भी पढ़ें)
मौके पर सरायकेला खरसावां उपायुक्त से प्राप्त आदेश के आलोक में दंडाधिकारी के रूप में प्रवीण कुमार सिंह, अंचल अधिकारी सरायकेला और उनके साथ चार अन्य दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. उसमें अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सरायकेला खरसावां महेंद्र छोटन उरांव एवं जिला परिवहन पदाधिकारी शंकराचार्य समद के साथ पुलिस पदाधिकारी के रूप में मुख्यालय डीएसपी प्रदीप उराव, सरायकेला अंचल के पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी सरायकेला हीरालाल कुमार, थाना प्रभारी राजनगर के साथ पुलिस बल शामिल थे. (नीचे भी पढ़ें)
बताया जाता है कि जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ उसके एक घंटे बाद भीड़ की शक्ल में 150 की संख्या में लोगों ने अचानक पुलिस बल पर और निर्माण कार्य कर रही टीम पर हमला कर दिया, जिसके कारण पुलिस बल को हल्की चोटें भी आई . इस संबंध में सरायकेला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की आगे जांच में पुलिस जुट गई है.