जमशेदपुर : बागबेड़ा महानगर विकास समिति, जागृति गैर सरकारी संस्थान और पूर्णिमा नेत्रालय के संयुक्त सहयोग से बागबेड़ा के परशुराम भवन में नेत्र जाचं शिविर का आयोजन किया गया था. इस दौरान कुल 137 लोगों के आंखों की जांच की गई. इस बीच 17 लोगों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया. डॉ शिखा सृजन ने बताया कि 11 मार्च को पूर्णिमा नेत्रालय आम बागान मैदान के पास हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत का कार्ड लेकर आएंगे. उनका नि: शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा.
इनका रहा सक्रिय योगदान
बागबेड़ा महानगर विकास समिति के संयोजक विनोद राम, समिति के अध्यक्ष सुबोध झा, डॉ नीलिमा, अवधेश प्रसाद, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु सिंह, महिला मोर्चा की संयोजक पवित्रा पांडे, आभा वर्मा, समाजसेवी सुनील कुमार मिश्रा, राजेश शर्मा, महिला मोर्चा की अमपु पांडे, विश्वजीत काले, विनोद पाडेय, भोला झा, उप मुखिया संतोष ठाकुर, हरविंदर सिंह, सीमा सिंह, मिंटू पांडे आदि ने सक्रिय योगदान दिया.