जमशेदपुर : झारखंड सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर रांची के मोहराबादी मैदान में विकास मेला का आयोजन मंगलवार को किया गया है। विकास मेला में पूरे राज्य भर के लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया है। पूर्वी सिंहभूम जिले से 140 लाभार्थियों का चयन किया गया है। इन लाभार्थियों को डीसी कार्यालय के सामने से उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से चार लंबी बस की व्यवस्था की गई थी। एडीसी ने बताया कि सभी लाभार्थी रांची के मोहराबादी मैदान में आयोजित विकास मेला समारोह में हिस्सा लेंगे। वहां पर उनके बीच परिसंपत्तियों और प्रमाण पत्र का भी वितरण किया जाएगा। इसके अलावा भी अन्य लाभ दिए जा सकते हैं। इस तरह का कार्यक्रम जिले के जमशेदपुर रविंद्र भवन में भी मंगलवार को आयोजित किया गया है।