पूर्वी सिंहभूम : उत्क्रमित उच्च विद्यालय जहातु में मारंगबुरू समिति द्वारा 18वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. इस बीच 152 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मौके पर अतिथि के रूप में निखिल मंडल मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मैं इसी विद्यालय से सेवानिवृत हुआ हूं और मैंने ही रक्तदान शिविर की शुरूआत की थी. आज 18वां वर्ष है.
सामाजिक कार्यों में भी रूचि ले शिक्षक
समिति के सदानंद साहू एवं अन्य सहयोगियों के मदद से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन होता रहा है. ग्रामीणों को जरूरत के अनुसार रक्त मिलता रहा है. शिक्षक को शिक्षा देने के साथ-साथ सामाजिक कार्य में भी आगे आना चाहिए. इससे समाज में एक नए संदेश का संचार हो. इस दौरान समिति के युवाओं के सराहनीय योगदान से दूर-दराज से सैकड़ों युवा रक्तदान करने पहुंचे और रक्तदान किया.