Home » सऊदी जा रहे फ्लाइट से उतारे गए 16 पाकिस्तानी भिखारी
सऊदी जा रहे फ्लाइट से उतारे गए 16 पाकिस्तानी भिखारी
भिखारियों ने उमरा वीजा बनवा रखा था. पूछताछ में बताया कि वे विदेश भीख मांगने के उद्देश्य से जा रहे थे. यह भी बताया कि वे भीख से होनेवाली कमाई का आधा हिस्सा एजेंटों को देंगे जो उन्हें यहां तक पहुंचाया है. सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पाकिस्तान के ये भिखारी विदेश कैसे जा रहे हैं. सीनेट पैनल की रिपोर्ट के अनुसार 30 लाख पाकिस्तानी सऊदी अरब में भीख मांग रहे हैं. 15 लाख संयुक्त अरब अमीरात में और 2 लाख कतर में भीख मांग रहे हैं.
DELHI NEWS : फ्लाइट से सऊदी अगर जा रहे 16 भिखारियों को मुल्तान शहर के एयरपोर्ट पर उतार दिया गया है. सभी भिखारी तीर्थयात्रियों के भेष में थे. जांच के बाद उन्हें पकड़ा गया. अभी हाल में ही एक सर्वे रिपोर्ट सामने आयी है जिसमें बताया गया कि देश भर में जो भी भिखमंगे नजर आते हैं उसमें से 90 फीसदी पाकिस्तान के हैं.
पूरी खबर को पाकिस्तान के न्यूज चैनल डॉन की ओर से प्रमुखता से दिखाया गया है. इसमें बताया गया है कि इन 16 भिखारियों में 11 महिलाएं, 4 पुरूष और एक बच्चा शामिल है.