जमशेदपुर : जिले को अंतत: पांच दिनों के बाद कोविशील्ड का 16500 डोज मिली है। इसके बाद 18 प्लस और 45 प्लस को डोज दिए जाएंगे। इसको दो दिनों में ही देने का लक्ष्य रखा गया है। मंगलवार की बात करें तो शहर के 22 सेंटरों पर 45 वर्ष से अधिक के 4500 लोगों को दूसरा टीका दिया जाएगा। इसी तरह से 5 सेंटरों पर 18 से 44 साल आयु वर्ग के 4250 लोगों को पहली डोज दी जाएगी। 18 से 44 साल वालों को ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करानी होगी जबकि 45+वालों को वाकिंग के आधार पर वैक्सीन की सुविधा दी जाएगी। प्रशासन के पास अभी कोवैक्सीन की 1200 डोज उपलब्ध है। इसे विशेष परिस्थिति के लिए सुरक्षित रखा गया है।
45 प्लस को यहां मिलेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज
बारीडीह सामुदायिक भवन, नामदा बस्ती सामुदायिक भवन, भालूवासा सामुदायिक भवन, डिमना रोड राजस्थान भवन, धातकीडीह सामुदायिक भवन, पब्लिक वेलफेयर स्कूल, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, एमजीएम अस्पताल, सदर अस्पताल, यूपीएचसी बिरसानगर जोन-5, सेवा सदन सोनारी, टीएमआईएल अस्पताल, टिनप्लेट अस्पताल, तार कंपनी, केबुल टाउन, एलआईसी भवन, यूपीएचसी लक्ष्मीनगर, यूपीएचसी रामजन्मनगर, टीएमएच व तीन मोबाइल वैन।