सरायकेला- खरसवां : जिला के कुकङु प्रखंड क्षेत्र मे 18 वर्ष से उपर आयु वालों को कोविड19 का वैक्शिन दिया गया । कुकङु के उप स्वास्थ्य केन्द्र तिरूलडीह मे शनिवार को वैक्शिनेशन के लिए पंजीकरण कराया गया और वैक्शिन दिया गया । उप स्वास्थ्य केन्द्र मे अभी तक 48 युवाओं ने पहला डोज का वैक्शिन लिया । वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय ईचाडीह में ग्रामीणों का स्वाब जांच किया गया । सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र ईचागढ़ के चिकित्सा कर्मियों ने स्वाब लेकर जांच किया । स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना जांच किया जिसमे 80 लोगों ने जांच कराया । जांच मे ग्रामीण क्षेत्रों मे राहत देखा गया । जांच के क्रम में एक भी पॉज़िटिव नहीं पाया गया । जहां कोरोना जांच के लिए लोग जांच कैम्प मे जांच कराने के लिए कतरा रहे थे ,वहीं देखा देखी मे लोग 12 बजे के बाद से जांच मे अच्छी संख्या में लोग भागीदारी निभाए । जा़ंच करने के बाद लैब टेक्नीशियन पंकज मुर्मु ने बताया की जांच कैम्प मे लोग बढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा की अब ग्रामीण क्षेत्र मे भी जांच कराने मे सहयोग कर रहे हैं । वही छात्र नेता विकास प्रामाणिक ने पहला डोज लेने के बाद कहा की हमलोग 18 वर्ष के ऊपर उम्र वाले कइ छात्र और युवा साथी कोरोना रोधी का पहला टीका लगाए । उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्र मे टीकाकरण को लेकर जो भ्रम फैला हुआ है ,वह नीराधार है ।सभी को टीका जरूर लगाना चाहिए । कोरोना से बचने के लिए टीका ही एक मात्र विकल्प है ।