चक्रधरपुर : पूरे झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल राज्य सरकार द्वारा माफ़ कर दिए जाने से बिजली उपभोक्ताओं में ख़ुशी की लहर है. बिजली बिल जीरो करने के बाद अब इस योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को सरकार के द्वारा प्रमाण-पत्र भी दिया जा रहा है. चक्रधरपुर के बिजली विभाग में भी उपभोक्ताओं को यह प्रमाण-पत्र दिया जा रहा है. बता दें की बिजली विभाग के चक्रधरपुर अनुमंडल में कुल 70 हजार बिजली के उपभोक्ता हैं. जिनमें से 65 हजार उफोक्ताओं का बिजली बिल राज्य सरकार ने माफ कर दिया है.
65 हजार उपभोक्ता हुए लाभान्वित
राज्य सरकार ने चक्रधरपुर अनुमंडल के आठ प्रखंड के 65 हजार उपभोक्ताओं का कुल 19 करोड़ रुपया बिजली बिल का भुगतान किया है. जिससे लोगों को बिल भुगतान से राहत मिली है. चक्रधरपुर बिजली विभाग के सहायक विद्युत् अभियंता भामा टुडू ने बताया की सरकार की इस योजना से गरीब तबके के लोगों को भारी राहत मिली है.
हमेशा जीरो रहे बिजली बिल
अब सरकार के इस योजना से लाभान्वित उपभोक्ताओं को प्रमाण-पत्र दिया जा रहा है. यह कार्यक्रम हर प्रखंड में आयोजित होगा और लोगों को प्रमाण-पत्र दिया जायेगा. साथ ही साथ उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है की अब उपभोक्ता अपना बिजली बिल समय पर भुगतान करें ताकि उनका बिजली का बकाया बिल हमेशा जीरो रहे. उन्होंने लोगों से बिजली की चोरी भी नहीं करने की अपील की है. बिजली चोरी करते पकड़ाने पर विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी.