गढ़वा : झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी में एक स्कूल में विषाक्त भोजन खाने से 19 छात्र बीमार हो गए. घटना के बाद स्कूल प्रबंधन पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. जांच में पता चला है कि किचेन के पास चूहे मारने की दवाई भी देखा गया है. अब यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह किसकी करतूत है.
घटना कांडी प्रखंड मुख्यालय में चलने वाले मदरसा इस्लामिया की है. बताया जा रहा है कि नाश्ता करने के बाद छात्रों ने दोपहर का खाना खाया था. इसके बाद छात्रों की तबियत बिगड़ने लगी थी. इसके बाद सभी को मझिआंव रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.