जमशेदपुर : कदमा बाजार स्थित कैलाश साहू की गल्ला दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान के अंदर घुसकर 70 हजार की चोरी कर ली थी। घटना के बाद भाटिया बस्ती कदमा के रहने वाले कैलाश साहू के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था। अनुसंधान के क्रम में प्राथमिक अभियुक्त बबलू अंसारी उर्फ फेकू एच रोड ट्राइबल चौक मुस्लिम बस्ती आदित्यपुर और सुमित कुमार साह उर्फ बादल इ रोड बादल दोसावाला आदित्यपूर दोनों थाना आदित्यपुर जिला सरायकेला खरसावां को गिरफ्तार किया गया। उनके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर फार्म एरिया कदमा से 50300 रुपए बरामद किया गया।