पूर्वी सिंहभूम : हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती से एक माह पूर्व हुए 20 लाख की जेवर चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने पत्रकारों को दी. मौके पर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग भी मौजूद थे. इस बीच कुछ जेवर भी पुलिस के हाथ लगे हैं. कोवाली के मोहम्मद नसीम अख्तर के घर में चोरी हुई थी.
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर के पास से एक आरोपी बाइक से गुजरने वाला है. इसके बाद जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा गया. बागबेड़ा का रहने वाला आरोपी अजय मल्ला बाइक छोड़कर भाग रहा था. पूछताछ में ही उसने बताया कि जुगसलाई के जैन ज्वेलर्स को उसने चोरी की जेवर को बेची है. इसके बाद पुलिस टीम ने व्यापारी अशोक कुमार जैन को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच उसके पास से जेवर भी बरामद किए गए. एसएसपी किशोर कौशल के अनुसार अजय मल्ला के खिलाफ जिले के कई थानों में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.
ये हुए बरामद
241.78 ग्राम का चांदी की पायल एक जोड़ी, चांदी की एक जोड़ी पायल काला मोती लगा हुआ, 50 ग्राम की चांदी का सिक्का,10 ग्राम चांदी का सिक्का, 8.91 ग्राम सोने की नोज पिन 69 पीस, 10. 52 ग्राम सोने का नथिया 38 पीस, 10.38 ग्राम सोने का कनबाली छोटा बड़ा, 6.94 ग्राम सोने का लॉकेट 8 पीस आदि शामिल है.
टीम में ये थे शामिल
मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक सिद्धू मुर्मू आदि की टीम बनाई गई थी