पूर्वी सिंहभूम :जिंदगी के दो बूंद यानी पल्स पोलियो अभियान को लेकर पोटका में जीरो से लेकर 5 साल के 32 हजार 4 62 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जानी है. इसको लेकर 263 स्थाई बूथ, 5 मोबाइल और 5 ट्रांसिट बूथ बनाए गए हैं. 24 और 25 अगस्त को डोर टू डोर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. एनईपी डायरेक्टर अजय साहू एवं पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी द्वारा हेंसल बिल, माटकू, पिछली आदि पोलियो बूथों में पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की गई.
डायरेक्टर अजय साव ने कहा कि जीरो से 5 साल के बच्चों को दो बूंद जरूर पिलानी है. एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए. इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीपी चौधरी, डायरेक्टर हेल्थ सर्विस तथा डॉ जागेश्वर प्रसाद एसीएमओ द्वारा भी दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रजनी महाकुड़, डॉ सुकांत सीट आदि उपस्थित थे.
बीडीओ-सीओ भी जुटे हैं अभियान में
बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए हम सब लगे हुए हैं और इस अभियान को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एएनएम, सहिया साथी सभी का सहयोग मिल रहा है. पोटका सीओ निकिता बाला ने भी कई बूथों का निरीक्षण कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई.