जमशेदपुर : शहर के सिविल कोर्ट कैंपस में कैसे फर्जी आधार कार्ड और फर्जी वाहनों के नंबर से जेल में बंद अपराधियों का जमानत कराया जाता है इसका खुलासा एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में किया. कुछ इसी तरह के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से फर्जी आधार कार्ड और वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर भी बरामद किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों में अरविंद प्रसाद सिंह सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के 10 नंबर बस्ती का रहने वाला है जबकि दूसरा नवीन कुमार राय आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 11 का रहने वाला है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कोर्ट के 3 नंबर गेट से सोमवार को की गई थी.
ये हुआ बरामद
आरोपियों के पास से कुल 54 पीस आधार कार्ड, वाहनों का 17 पीस रजिस्ट्रेशन कार्ड, आधार कार्ड व वाहनों के रजिस्ट्रेशन व वाहन का पॉलिसी पेपर की छायाप्रति 25 सेट, 20 रुपये, 5 रुपये और 2 रुपये का 57 पीस स्टांप टिकट, अलग-अलग लोगों का 30 पीस पासपोर्ट साइज की फोटो और तीन मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.