जमशेदपुर : गोविंदपुर हॉल्ट से ठीक 300 मीटर दूर खड़गपुर रेलखंड पर 2 मासूम बच्चे और एक बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार की अहले सुबह मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी संख्या में भीड़ लग गई थी. सूचना पर रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थी.
घटना के बाद तीनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है. शव को रेलवे लाइन से हटाने के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के माध्यम से शवों की पहचान कराने की भी कोशिश की थी, लेकिन किसी ने भी पहचान नहीं की.
तीनों एक ही परिवार के तो नहीं
तीनों शवों के बारे में लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि कहीं वे तीनों एक ही परिवार के सदस्य तो नहीं हैं. इसका खुलासा तो तीनों की पहचान के बाद ही हो सकेगा.
ग्रामीण क्षेत्र का होने की आशंका
ट्रेन से कटकर मरे लोगों के बारे में लोगों को आशंका है कि वे स्थानीय नहीं हैं. वे दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र के हो सकते हैं. इस कारण से लोगों ने उन्हें नहीं पहचाना है. इसको लेकर जहां रेल पुलिस सतर्क है वहीं स्थानीय गोविंदपुर पुलिस भी शवों की पहचान कराने में जुटी हुई है. जिस तरह से तीनों का शव पड़ा हुआ था उससे साफ लग रहा है कि योजना बनाकर आत्महत्या की गई है.