मणिपुर : मणिपुर में 5 मई को सिर्फ तीन महिलाओं को ही नंगाकर सड़क पर परेड कराने के बाद सामूहिक दुष्कर्म नहीं किया गया था, बल्कि उसी दिन कांगपोकपी की रहनेवाली दो अन्य महिलाओं के साथ भी सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना घटी थी. इसके बाद दोनों की हत्या कर दी गयी थी. इसका भी वीडियो मणिपुर में वायरल हुआ है. इसके बाद घटना की जानकारी लोगों तक पहुंची है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वाशिंग सेंटर में काम करनेवाली दो महिलाओं को वहीं से भीड़ ने अगवा कर लिया था. इसके बाद दोनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उनकी हत्या कर दी गयी थी. घटना के संबंध में पीड़ित की मां ने सैकुल थाने में मामला दर्ज कराया है. घटना 5 मई की है, लेकिन पुलिस ने मामला 16 मई को दर्ज किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ढाई माह बाद आया है मामला सामने
ढाई माह पहले घटी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया है. अभी तक लोग यही सोच रहे थे कि सिर्फ 3 महिलाओं को ही नंगाकर घुमाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. घटना को लेकर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर चुप्पी साधे हुये है. किसी आरोपी को गिरफ्तारी नहीं हुई है.
मणिपुर की घटना से पूरे देश है शर्मशार
मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच आपस में एसटी का दर्जा को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है. यह विवाद अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अबतक 150 से भी ज्यादा लोगों की जानें चली गयी है. घटना में कुकी समुदाय के साथ दरिंदगी करने का आरोप मैतेई समुदाय पर ही लग रहा है.