जमशेदपुर
चक्रधरपुर मंडल में बीस रेलकर्मियों को जल्द ही विभागीय प्रमोशन देने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके तहत कर्मियों को
विभागीय परीक्षा देनी होगी. अगर उसमें पास हो जाते हैं तो वे स्टेशन मास्टर बन सकेंगे. विभागीय प्रमोशन का आदेश सोमवार को मंडल मुख्यालय से जारी हुआ. वहीं, चक्रधरपुर मंडल कार्मिक विभाग ने स्टेशन मास्टर बनने के इच्छुक रेलकर्मियों से 8 सितंबर तक आवेदन मांगा है. दक्षिण पूर्व जोन ऑल इंडिया रेलवे स्टेशन मास्टर एसोसिएशन कई महीने से यह मांग उठा रही थी, क्योंकि चक्रधरपुर मंडल में अभी स्टेशन मास्टर के करीब सवा सौ और खड़गपुर मंडल में दो सौ से ज्यादा पद रिक्त हैं. सोमवार को एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में भी टाटानगर स्टेशन में उठी थी, जिसमें स्टेशन मास्टरों की रिक्तियां भरे जाने को लेकर जोरदार ढंग से आवाज उठाई गई थी.