जमशेदपुर :शहर के ठीक सटे हुए ही बागबेड़ा है. यहां पर प्रत्येक साल नदी किनारे ढलान पर निवास करने वाले पानी का जलस्तर बढ़ने पर प्रभावित होते हैं. इस बाद भी उनपर प्रभाव पड़ने लगा है. वे अपने घरों के सामान खाली कर दूसरे स्थानों पर रखने में लगे हुए हैं. वहीं जिला प्रशासन का अमला सबकुछ जानकर भी अबतक चुप्पी साधे हुए है.
बागबेड़ा नया बस्ती, बागबेडा बडौदा घाट, सिद्धू कानू बस्ती, रिवर व्यू कॉलोनी का निचला भाग, बिरधा बागान के निचले भाग के साथ-साथ 200 से अधिक मकानों में पानी प्रवेश कर चुका है. निचले इलाके के लोग अपने सामान को दूसरे मकान में शिफ्ट कर रहे हैं.
प्राथमिक विद्यालय में शरण
बागबेड़ा नया बस्ती के प्राथमिक विद्यालय को खोल दिया गया है. सुबोध झा ने कहा कि अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान के लिए कोई रास्ता नहीं निकला गया है. नदी में पानी का जलस्तर काफी नीचे है. शिव घाट के पास बने गेट का फाटक जिला प्रशासन के माध्यम से खुलवा दिया जाता तो पानी नदी में निकल जाने से बस्तीवासियों को राहत मिल सकती है.