जमशेदपुर : केंद्र सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. 2000 रुपये के नोट को अब चलन से बाहर करने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से लिया गया है. बैंक की ओर से 2000 रुपये के नोट की छपाई बंद करने की घोषणा कर दी गयी है. 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक आम लोग 2000 रुपये के नोट बैंकों में जाकर बदल सकते हैं. ऐसा करने से उन्हें बदलकर दूसरे नोट दिये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें : अंतत: एसआइ पर दर्ज हुआ दुष्कर्म का मामला
चार महिने तक का समय है आपके पास
आम लोगों को चार महिने तक का समय दिया गया है. इस बीच जिनके पास भी 2000 रुपये के नोट है वे बदल सकते हैं. 30 सितंबर के बाद इसको लेकर किसी तरह की सुनवायी नहीं होगी. बिना बैंक खाता वाले भी अपने 2000 रुपये को नोट किसी भी बैंक में जाकर बदल सकते हैं. इसके लिये कहा गया है कि एक दिन में 2000 रुपये के सिर्फ 10 नोट ही बदले जा सकते हैं.
2016 में हुई थी नोटबंदी
2016 में हुई नोटबंदी को लोग अबतक नहीं भुल सके हैं. 7-8 साल के बाद भी लोग इसकी चर्चा करते हैं, लेकिन इस बार इसे नोटबंदी का नाम नहीं दिया गया है. बल्कि मिनी नोटबंदी कहा जा सकता है. जिनके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं वे अनलिमिट जमा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अखिलेश से कम क्रेज नहीं है गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव का