रांची : शिवालय कंस्ट्रक्शन के कैशियर धर्मवीर के आवास बिहार नालंदा में छापेमारी करके सिमडेगा पुलिस ने गबन 21.50 लाख रुपये बरामद कर लिया है। छापेमारी के समय धर्मवीर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। धर्मवीर के खिलाफ 19 जनवरी को थाने में मामला दर्ज कराया गया था। इसके बाद सिमडेरा पुलिस ने इस दिशा में पहल की। इसका खुलासा एसपी डॉ. शम्स तबरेज ने पत्रकार वार्ता में किया।
कलेक्शन का 24 लाख गबन करने का आरोप
धर्मवीर पर आरोप है कि उसने शिवालय कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर 24 लाख से ज्यादा रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद रुपये लेकर वह फरार हो गया। ऑफिस आना भी उसने बंद कर दिया था।
एसपी के निर्देश पर बनी थी छापेमारी टीम
एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम बनाई गई थी। छापेमारी टीम में सिमडेरा इंसपेक्टर सह थानेदार के नेतृत्व में एक टीम बिहार के नालंदा में रविवार की रात गई हुई थी। इस बीच पुलिस ने धर्मवीर के सभी ठिकानों पर छापेमारी की। नालंदा के जीयर गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 21.50 लाख रुपये बरामद कर लिया।
कुहासा का फायदा उठाकर फरार हो गया धर्मवीर
छापेमारी के समय धर्मवीर घर पर ही मौजूद था। पुलिस ने उसे देख भी लिया था, लेकिन रात के समय गहरा कुहासा होने के कारण पुलिस उसे गिरफ्त में नहीं ले सकी और वह फरार हो गया।