जमशेदपुर।
चक्रधरपुर रेल मंडल में आरपीएफ द्वारा अपरेशन नॉरकोस के तहत अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना पर सोमवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची 22862 इस्पात एक्सप्रेस कोच नंबर डी-टू को घेरकर उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद दिया. टीम ने 20 पैकेट में लगभग 21.23 किलो गांजा बरामद किया है, जिसका बाजार मूल्य चार लाख 21 हजार है. इसके साथ ही गांजा ले जा रहे रांची के सफहाद अंसारी और महिला कामरून निशा को भी गिरफ्तार किया. इनके पास से तीस हजार मूल्य के दो मोबाइल व चार हजार रूपये नगद भी बरामद किये गए. छापामारी के क्रम में महिला कामरून निशा ट्रेन से आरपीएफ को चकमा देकर भाग गई थी, लेकिन उसे पार्सल कार्यलय के पास पकड़ लिया गया. यह कार्रवाई चक्रधरपुर रेल मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ओंकार सिंह द्वारा गठित स्पेशल व फ्लाइंग टीम ने की, जिसमें टाटा पोस्ट व जीआरपी का भी सहयोग रहा. पूछताछ में उन्होंने बताया कि रांची का इरशाद मुख्य हैंडलर है, जबकि संबलपुर की पवित्रा नामक महिला से वह गांजा लेकर आ रहे थे. गिरफ्तार गांजा तस्करों के खिलाफ टाटा जीआरपी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.