चाईबासा: गोईलकेरा के रेंगाड़बेड़ा से आराहासा की तरफ जाने वाली जंगल में करीब 120 मीटर की दूरी पर माओवादियों की ओर से बिछाए गए 22 केन बम को पुलिस ने बरामद करके डिफ्यूज किया। इसकी गुप्त सूचना मिलने पर चाईबासा जिला बल, सीआरपीएफ 60 बटालियन, 157 बटालियन और झारखंड जगुआर की टीम को मौके पर भेजा गया था। टीम की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाकर सभी केन बम को बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी केन बम एक-दूसरे से सीरीज में जुड़े हुए थे। ये केन बम से पुलिस बल को उड़ाने की योजना थी।
इनकी बनी थी टीम
60 बटालियन के टूआईसी ओप्स राजू डी नायक, चाईबासा पुलिस अधीक्षक अभियान उमेश कुमार, 60 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट जीआऊल हक, 60 बटालियन बी कंपनी के सहायक कमांडेंट सुजीत कुमार, 157 बटालियन के बिरेंद्र सिंह, गोईलकेरा थानेदार विकास कुमार आदि शामिल थे।