छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 माओवादियों के मारे जाने की खबर है. घटना में एक जवान के शहीद होने की भी सूचना है. पुलिस के अनुसार बीजापुर में 18 और कांकेर में 4 माओवादी मार गिराया गया है. सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 30 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. बीजापुर जिले में 18 माओवादी मारे गए, जबकि सुरक्षाबलों ने कांकेर जिले में 4 माओवादियों को मार गिराने का दावा किया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़
सुरक्षाबलों को गुरुवार सुबह कांकेर-नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में माओवादियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हो गई. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई.
सुबह 7 बजे से चल रहा ऑपरेशन
गुरुवार सुबह 7 बजे से माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है. एनकाउंटर में 30 नक्सलियों को मार गिराया गया है. जबकि इस दौरान बीजापुर DRG के एक जवान की भी मौत हो गई. सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है. बीजापुर से 26 नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं.
रुक-रुक कर हो रही है फायरिंग
सुबह से ही कांकेर-नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी की माओवादियों से मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग चल रही है.
कांकेर से भारी मात्रा में हथियार बरामद
कांकेर में भी भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार जब्त किए गए हैं. मारे गए सभी 4 माओवादियों के शव भी सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिए हैं. बीजापुर के इस इलाके में पहले भी कई एनकाउंटर हो चुके हैं, जबकि कांकेर आमतौर पर शांत इलाका माना जाता है.
