जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के 226 वोटर घर में ही मतदान करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भी स्वीकृति मिल गई है. इस सूची में वैसे वोटर शामिल हैं जिनकी उम्र 85 से अधिक और 40 प्रतिशत तक दिव्यांग हैं. इस तरह की सुविधा पहली बार जमशेदपुर में दी जा रही है.
घर से वोटिंग करने का काम मगलवार 14 मई से जिला प्रशासन की ओर से शुरू कराया जाएगा. इसके लिए अलग से टीम बनाई गई है. टीम के लोग वोटर के घर पर जाएंगे और वोट की औपचारिकताएं पूरी करेंगे. इसके लिए 226 वोटरों ने घर से ही वोट करने का फार्म भरा है.