पश्चिमी सिंहभूम : जिले के एसपी आशुतोष शेखर के निर्दश पर पूरे जिला में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पूरे जिले में 23.40 एकड़ में लगे अफीम की खेती को विनष्ट करने का काम किया गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
कहां-कहां किया गया खेती नष्ट
-
बदगांव थाना क्षेत्र के ग्राम ममाइल और करिका में करीब 7 एकड़.
-
टेबो थाना अंतर्गत ग्राम संकरा में करीब 5 एकड़.
-
कराईकेला अंतर्गत ग्राम पापरीदा, जोजोदागड़ा, बनरागड़ा में 40 एकड़.
-
टोकलो अंतर्गत ग्राम हेसाडीह में करीब 3 एकड़ अफीम की खेती.
-
40 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया.