UP NEWS : यूपी के कासगंज जिले के में रफ्तार में चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में पलट जाने से इसपर सवार कुल 24 लोगों की मौत हो गई है. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोग रेस्क्यू टीम के साथ लगे हुए हैं.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजे की है. तब ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर श्रद्धालु अपने घर की तरफ जा रहे थे. अचानक से पटियाली और दरियावगंज मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. मृतकों में 7 बच्चे, 8 महिलाएं समेत अन्य लोग शामिल हैं. श्रद्धालुओं के बारे में बताया जा रहा है कि वे एटा जिले के कहा गांव के थे.
कादरगंज घाट से स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु कादरगंज घाट से स्नान करने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे थे. इसी बीच हादसा हो गया. घटना के घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रॉली के पलटते ही चीख-पुकार मच गई थी. हादसे के बाद सीएम योगी ने गहरा दुख जताया है. शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है.