आदित्यपुर : अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला सरायकेला ट्रस्ट की ओर से आदित्यपुर-2 के रोड नंबर-7 मैदान में तीन दिनों से चल रहे 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ का विधिवत् समापन हो गया. इस महायज्ञ में लगभग 2000 दीप जलाए गए और इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में नि:शुल्क संस्कार हुए एवं हजारों की संख्या में लोगों ने इस यज्ञ में आहुति डाली. इस दारन समाज में बेहतर कार्य कर रहे हैं शनि देव भक्त मंडल ट्रस्ट के देवव्रत घोष( देबू घोष) एवं उनके सहयोगी सभी को सम्मानित किया गया. साथ ही, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कोल्हन विश्वविद्यालय के कु सचिव डॉ राजेंद्र भारती एवं वित्त अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह को गायत्री परिवार की ओर से सम्मानित किया गया. उनसे यह भी आग्रह किया गया कि संस्था के सप्त आंदोलन में शिक्षा भी हमारा एक आंदोलन है. उसमें उनके माध्यम से कैसे विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचार स्थापित किया जाए, इस दिशा में उनसे सहयोग करने की अपील की गई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सरायकेला ट्रस्ट के कार्यकारिणी एवं ट्रस्टी का भरपूर सहयोग रहा. साथ ही, यज्ञ की संयोजक सुनीता बर्णवाल के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया.